पं. गणेश प्रसाद सेवा न्यास के तत्वावधान में सतना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ

0





स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अयोध्या धाम से पधारे श्री  श्रीमद्जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने किया

हमने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू किया और पौधारोपण, स्वास्थ्य कैंप, मैराथन आयोजन से हम जनता के बीच पहुंचे : डॉ. राकेश मिश्र

सतना, 06 जनवरी : पं. गणेश प्रसाद सेवा न्यास के तत्वावधान में सतना के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शनिवार को आरंभ हो गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अयोध्या धाम से पधारे श्री राम हर्षण मैथिल सख्य पीठाधीश्वर श्रीमद्जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री 1008 स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने किया। कैंप का विधिवत शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ 

सर्वप्रथम पं. गणेश प्रसाद विश्व सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने अतिथियों सहित दीप प्रज्ज्वलित किया, इसके बाद सचिन त्रिपाठी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वास्थ्य केंद्र की अध्यक्षता कर रहे महाराज श्री वल्लभाचार्य जी का स्वागत किया | डॉ. राकेश मिश्र ने उन्हें स्मृति चिन्ह राम दरबार और अंग वस्त्र पहनाकर  उनका सत्कार किया |

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पं. गणेश प्रसाद मिश्रा उपन्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि जबरदस्त सर्दी के बीच दिल्ली के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य कैंप के लिए समय निकाला है जो कि सतना के लिए सौभाग्य की बात है | सतना जिले के स्कूल, कॉलेज और गांव-गांव में जाकर कल 684 से अधिक जगह पर जाकर कैंप के प्रचार प्रसार के लिए हम पहुंचे हैं | 

हमने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू किया और पौधारोपण, स्वास्थ्य कैंप, मैराथन आयोजन से हम जनता के बीच पहुंचे हैं | सतना क्षेत्र तेंदूपत्ता बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है और इसीलिए यहां के क्षेत्रवासी बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू आदि का सेवन करते पाए जाते हैं जिससे कैंसर रोगों की संभावना भी बढ़ी है | ऐसे में पंडित गणेश प्रसाद सेवा न्यास ने ऐसे लोगों को इन रोगों से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है | 

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि खास तौर पर आज से कुछ समय पश्चात सतना गौरव दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित गणेश प्रसाद मिस्टर सेवा न्यास से आग्रह किया था कि बड़े महानगरों की हॉस्पिटल टीम को सतना शहर में बुलाकर यहां के लोगों के बीच स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया जाना चाहिए और इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए इस कड़ी में 29 और 30 जुलाई 2023 को सतना में स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन किया गया था और इसी कड़ी में दोबारा आज और कल स्वास्थ्य कैंप सतना शहर में आयोजित किया जा रहा है | उन्होंने सेवा न्यास के समर्पित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के न्यास कार्यकर्ता अथक परिश्रम करते बिना किसी भेदभाव के जनसेवा कर रहे हैं जो कि सराहनीय कार्य है |

उन्होंने कहा कि कोई पिछले दो महीने से आमजन के बीच और स्कूलों में जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं| उन सबको मां अन्नपूर्णा का दुर्लभ चित्र भेंट कर उन्होंने संकल्प दिलाया कि वे अब कभी अन्न और जल की बर्बादी नहीं करेंगे साथ ही जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील भी की है जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया है |

जितनी भी संस्थाएं चल रही है उसमें सर्वस्व सेवा पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कर रहा है  : श्री वल्लभाचार्य जी महाराज

मुख्य अतिथि नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि आज कहीं ना कहीं इलाज को लेकर भ्रांति है और लोग डॉक्टरों की यहां भटकते रहते हैं | डॉक्टर जागरुक हैं और बिना पैसे की लालच के जांच कर रहे हैं जो कि उत्तम कार्य है | उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. राकेश मिश्र खेलों और स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन करते रहें और सतना जिले की उपलब्धियां को बढ़ाते रहें |


स्वास्थ्य कैंप की अध्यक्षता कर रहे अयोध्या धाम से पधारे श्रीमद जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री 1008 स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो गया और उसके पास अर्थ नहीं है ऐसे में जो डॉक्टर जनता की सेवा करेंगे भगवान उन पर कृपा करेंगे | अब तक जितनी भी संस्थाएं चल रही है उसमें सर्वस्व सेवा गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कर रहा है |


पौधारोपण को लेकर उन्होंने डॉ. मिश्र की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पौधारोपण हमको अपने जीवन के लिए ही नहीं अंतिम संस्कार तक साथ निभाएगा | हम योग करते हैं और अगर हमें ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो अनुलोम विलोम यानी योग कैसे करेंगे | हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता है इसलिए हर व्यक्ति को पौधा भी लगाना चाहिए | हमारे पूर्वज कहा करते थे की पौधे लगाएं जिससे स्वस्थ वायु मिलेगी और हम निरोगी रहेंगे | 

हम नर सेवा करें तो नारायण सेवा स्वतः हो जाएगी : डॉ. राजेश जैन

दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेश जैन ने  उद्घाटन के अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश मिश्र को कैंप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि  21 लोगों की टीम दिल्ली से आई है जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है | हम सब मंदिर जाते हैं पूजा करते हैं नारायण की सेवा करते हैं | "नर सेवा ही नारायण सेवा" के हमने बारे में हमने जरुर सुना है लेकिन हम नर सेवा करें तो नारायण सेवा स्वतः हो जाएगी | उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में एकमात्र बालाजी एक्शन कैंसर इंस्टीट्यूट ऐसा संस्थान है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर रोग का इलाज किया जाता है | हम भरोसा दिलाते हैं कि जो आर्थिक अभाव की वजह से कैंसर का इलाज नहीं करा सकता उसका भी इलाज आवश्यकता के अनुसार शुल्क अनुसार किया जाएगा |


उन्होंने कहा कि काम सभी करते हैं, पैसे सभी कमाते हैं, सभी अपने कामों में व्यस्त है लेकिन थोड़ा सा काम हमारा करें तो हमारी पहचान कायम हो सकती है | महाराज जी के दर्शन कर मुझे सोने पर सुहागा की अनुभूति हो रही है| महाराज जी का स्वागत करते हुए उन्होंने उनके प्रति आभार व्यक्त किया |

आज सेवा का पर्याय सतना में कोई कहे तो पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास है  : योगेश ताम्रकार 


सतना के महापौर योगेश ताम्रकार ने इस अवसर पर कहा कि न्यास कार्यकर्ता 684 जगह पर पहुंचे जो कि बड़ी उपलब्धि है और समाज सेवा के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है | आज सेवा का पर्याय सतना में कोई कहे तो पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास है | सतना के लोग सौभाग्यशाली हैं कि डॉ. राकेश मिश्र ने सतना उनकी कर्म भूमि है और सतना के लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं | 


आरएसएस सहप्रान्त कार्यवाह महाकौशल उत्तम बनर्जी ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ साल पहले जब स्वामी विवेकानंद ने सन्यास का संकल्प लिया तब भारत की दुर्दशा देखकर उन्होंने समाज सेवा का संकल्प लिया | दुखी पीडि़त मानव की पूजा ही सच्ची पूजा है |


आरएसएस ने समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने की नींव रखी और आज यह सिलसिला पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास जारी रखे हुए  है | नर सेवा नारायण सेवा से आज पूरे देश की स्थिति बदल रही है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश की परिस्थिति बदल रही है | इस देश में स्वास्थ्य का ग्राफ बढ़ रहा है और स्वामी विवेकानंद के स्वप्न के अनुसार आज से 50 साल बाद देश का सबसे युवा देश और सबसे स्वस्थ देश कहलाएगा | हम भारत को स्वर्ण युग की तरफ ले जा रहे हैं और न्यास का सेवा प्रकल्प उसे आगे बढ़ा रहा है |

उद्घाटन के मौके पर उनकी रही उपस्थिति 

सतना स्वास्थ्य कैंप के उद्घाटन के मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना एल. के. तिवारी, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, मणिकांत माहेश्वरी, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन, डॉ. संदीप तिवारी, अजय मिश्र, राजीव व्यास, लखन लाल जी शुक्ल, सार्थक हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. सुनील अग्रवाल, बिरला विकास हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. संजीव माहेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, स्वास्थ्य कैंप संयोजक विष्णु नारायण पांडे, सरस्वती उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्रा, विद्यालय प्रधानाचार्य गणेश गोविंद मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर रिछारिया, विद्यालय प्रबंधक विकास पांडे, देवेंद्र पांडे, भास्कर चतुर्वेदी, नर्मदा प्रसाद मिश्रा, कृष्णा पांडे, जी.पी. रिछारिया, कामता पांडे, वरिष्ठ पत्रकार संजय शाह, रोहित अग्रवाल, शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह परिहार, प्रमिला मिश्रा, श्रीमती मनीषा सिंह, संकल्प मिश्रा, डी.के. गौतम मौजूद रहे | 


सभी अतिथियों का न्यास की तरफ से आभार प्रदर्शन करते हुए राजेश त्रिपाठी नीलू जी ने कहा कि आप सभी ने अपना कीमती और बहुमूल्य समय देकर सेवा न्यास कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है | न्यास द्वारा सभी की प्रेरणा और सहयोग से समाज सेवा के प्रकल्प जारी हैं और यह निरंतर जारी रहेंगे |


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)