*डॉ. राकेश मिश्र की पहल पर पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 14 स्वास्थ्य केंद्रों में कान एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का होगा भव्य आयोजन

0









*पीड़ित मानवता की सेवा का डॉ. मिश्र का सबसे बड़ा अभियान 28 जनवरी से*


*28 जनवरी से 10 फ़रवरी को हर दिन सतना व मैहर जिले में  लगेगा शिविर*


 *कोठी, मझगंवा, बिरसिंहपुर, सिंहपुर, मैहर एवं अमदरा में  जन संपर्क अभियान तेज* 


मैहर/ उचेहरा/कोठी/ मझगवा / सिंहपुर /बिरसिंहपुर  10 जनवरी  

पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी द्वारा 28 जनवरी से 10 फरवरी तक जिले के 14  स्वास्थ्य केंद्रों में  नि:शुल्क कान एवं नेत्र परीक्षण  शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

      डॉ राकेश मिश्र ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एल्पस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा बधिर रोगियों की जांच, जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र का वितरण प्रदान किया जाएगा, साथ ही मशीनों का सुधार भी किया जाएगा। 

      डॉ राकेश मिश्र जी ने कहा कि नेत्र परीक्षण के लिए एशिया के सबसे बड़े नेत्र चिकित्सालय सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा नेत्र शिविर के दौरान जरूरतमंदों को नि निःशुल्क चश्मा, दवा वितरण किया जाएगा एवं  साथ ही ऑपरेशन हेतु मरीज़ों को अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ अनिवार्य लेकर आना चाहिए। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शिविर स्थल  से चित्रकूट ले जाया जाएगा एवं ऑपरेशन के पश्चात वापिस संबंधित गांव तक भेजा जाएगा। 

     

*28 जनवरी से 10 फ़रवरी को हर दिन जिले में  लगेगा शिविर*


डॉ राकेश मिश्र ने आगे बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में 28 जनवरी को उद्घाटन समारोह होगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगंवा में 29 जनवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में 30 जनवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा में 31 जनवरी को, सिविल अस्पताल मैहर में 1 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमदरा में 2 फरवरी को, सिविल अस्पताल रामपुर बघेलान में 3 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में 4 फरवरी को, सिविल अस्पताल अमरपाटन में 5 फरवरी को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 6 फरवरी को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर में 7 फरवरी को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जशो में 8 फरवरी को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसमनिया में 9 फरवरी को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में 10 फरवरी को निशुल्क कान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

सेवा न्यास कार्यकर्ताओं की टीम आज कोठी,मझगंवा , सिंहपुर, बिरसिंहपुर, उचेहरा मैहर व अमदरा के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर प्रचार प्रसार किया। 

   सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया  है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।

*इनकी रही उपस्थितिः*

आज के प्रचार प्रसार में श्रीमती मनीषा सिंह, सुनील यादव जी व विजय सिंह पटेल ने मैहर, अमदरा व उचेहरा क्षेत्र का प्रवास कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर शिविर में अधिकतम लोगों को आने की योजना पर विचार किया।

दूसरी टीम में राजेश त्रिपाठी नीलू, अनिल सैनी ने ग्रामीणों को शिविर की जानकारी देकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली व योजना बनाई ।


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)