मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी को श्याम और छेनू की जोड़ी बताया

0






मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना दौरे पर रहे, गुरुवार की शाम कम सतना पहुंचे थे चुनावी सभा और रोड शो किया, इसके बाद आज शुक्रवार की सुबह सीएम शिवराज ने मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडी गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया है, आज नीतीश कुमार जी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी दलों की चिंता ही नहीं करती, इसके पहले भी अगर आप देखेंगे तो कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की, और कांग्रेस में परिवारों की चिंता होती है, श्रीमती सोनिया गांधी बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटे हुए हैं, इस परंपरा को कमलनाथ जी निभा रहे है, वह अपने बेटों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं, और उनके बेटे तो टिकट भी अलाउंस करते हैं, छिंदवाड़ा की टिकट बेटा अलाउंस करेगा, और बाद में फिर कांग्रेस अलाउंस करेगी, दिग्विजय सिंह जी अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हुए हैं, और परदे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया है कांग्रेस भी बिखेर रही है, अब सफाई देनी पड़ रही है कि हम साथ साथ हैं, कांग्रेस नेता तो जय वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, लेकिन अब यह जोड़ी जय वीरू की जोड़ी नहीं है, एक फिल्म आई थी मेरे अपने जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी, और दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लड़ते थे, यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विंध्य को सब कुछ दिया लेकिन कांग्रेस ने विंध्य को कुछ नहीं दिया, चाहे दिग्विजय सिंह का शासन काल हो या उसके पहले कांग्रेस के सरकार रही हो विकास की दृष्टि से हमेशा पिछड़ा रखने का पाप अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस पार्टी ने किया, और अपने सवा साल के कार्यकाल में कमलनाथ ने क्या दिया बताएं, हम हिसाब देने के लिए तैयार हैं।


कमलनाथ जी कह रहे हैं कि बीजेपी की चक्की बंद हो चुकी है अब कांग्रेस की चक्की चलेगी इस बारे में सीएम शिवराज सिंह ने कहां की कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी मुझे तो पता नहीं फिलहाल तो दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है।


राम मंदिर पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कह रहे कि बीजेपी राम को अपना बता रही है, इस बारे में सीएम शिवराज ने कहा कि यह वही कमलनाथ और वहीं कांग्रेस है जो भगवान राम को काल्पनिक कहती थी, एफिडेविट देते थे, ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि दशरथ जी के 10 कमरे थे कौन से कमरे में राम जी का जन्म हुआ, आराम है हमारे अस्तित्व हैं, आराध्य हैं, हमारे प्राण और भगवान हैं, और भारत की पहचान है, उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता, आप कांग्रेस को लग रहा है कि जनता नहीं मानेगी तो वह राम नाम का माला जप रही है, हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है।

विंध्य प्रदेश में दो पार्टी दस्तक दे रही है जिनमें से आम आदमी पार्टी और विंध्य प्रदेश की पार्टी इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन का अंग है, उसकी हालत यह हो गई है कि दिल्ली में दोस्ती करते हैं राज्यों में पुष्टि करते हैं, और उनकी नीति ही समझ में नहीं आती, वही नारायण त्रिपाठी के विंध्य जनता पार्टी के बारे में कहा कि दूसरी पार्टी बनने के पहले ही समाप्त हो रही है।


कमलनाथ ने कहा कि बेटा कहीं और पैदा होता है और मिठाई कोई और बनता है इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो मैं योजना बनाई थी और कमलनाथ जी ने ढप कर दी थी, और हमने बनाई हम ही ट्राई रन कर रहे हैं उनकी किस्मत में था ही नहीं तो हम क्या करें।



अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)