प्रदेश सरकार का बजट सर्वसमावेशी एवं प्रगति का बजट है- शैलेन्द्र शर्मा शैलू मंडल अध्यक्ष*

0


 *


   आज विधानसभा में प्रदेश सरकार  द्वारा बजट में एक ओर प्रदेश के अधोसंरचना के विकास के लिए प्रावधान किया गया है वहीं दूसरी तरफ सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को वित्तीय सहायता दी गई है।

सतना मेडिकल कॉलेज के आगे के निर्माण कार्यों के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाना सराहनीय है, एवं सतना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल निर्माण हेतु 24 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जो घोषणा की थी उसके निर्माण हेतु बजट में प्रावधान किया जाना बहुत ही सराहनीय है । किसानों के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु बनाई गई योजनाओं का वित्तपोषण किया गया है मुख्यमंत्री जी ने अपने भांजे भांजीयो के साथ साथ बहनों को भी सहायता देने के लिए बजट में प्रावधान किया है। 

मुख्यमंत्री कौशल विकास तथा स्वरोजगार की योजनाओं से युवाओं को बड़ी मदद मिलेगी बजट में गांव, गरीब ,किसान तथा युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अत्यंत सराहनीय है।


     

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)