कानूनी कार्यवाही, सुरक्षा व मानदेय भुगतान के लिए डीपीओ से मिला प्रतिनिधि मण्डल

0



 

  आगनबाडी कार्यकर्ता सन्गीता साकेत आगनबाडी केन्द्र कुआँ विकास खण्ड सोहावल मे टीकाकरण के दौरान शुक्रवार 24 फरवरी को जाति सूचक अपमानित करने वाले शब्दों के साथ अभद्र गाली गलौज व जान लेवा हमले को अन्जाम देने वाले आरोपी पप्पू सिंह के नाम दर्ज एफ आइ आर के आधार पर कार्य वाही के लिए शासन स्तर पर मदद के लिए कलेक्टर सतना व जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सतना को पीडिता व सन्गठन बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सन्घ जिला इकाई सतना व सन्युक्त मोर्चा महिला विन्ग की जिला सन्योजक के नाते अन्जू सिंह बघेल ने अपना व पीडिता की उपस्थिति में अपना पत्र सौंपा है ।कानून इस केस में शासन की ओर से पैरवी हेतु सहयोग की माँग की गयी है । जिले की विभिन्न परियोजनाओं से आई कार्यकर्ता सहायिका ने मानदेय की राशि के भुगतान की अनियमितता अव्यवस्था को शीघ्र दूर करने की मांग महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी जिला सतना सौरभ सिंह से मिलकर आवेदन पत्र दे कर की है ।प्रतिनिधि मण्डल मे अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा जिला सतना के अध्यक्ष बालमीक शुक्ल , बुलन्द आवाजनारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सन्गठन की जिला इकाई अध्यक्ष अन्जू सिंह बघेल ,सचिव सुषमा श्री वास्तव, कोषाध्यक्ष निर्मला शुक्ला, प्रवक्ता रागनी शर्मा विभिन्न परियोजनाओं की अध्यक्ष प्रीती द्विवेदी, रचना मिश्रा, रजनी सिंह, सन्ध्या गुप्ता, प्रतिमा सिंह, उर्मिला सिंह , रन्नो सिंह, मधुलता तिवारी सहित अन्य सहयोगी उपस्थिति रही हैं ।महिला बालविकास जिला अधिकारी सौरभ सिंह के द्वारा शासन स्तर की पैरवी के लिए कलेक्टर सतना के माध्यम से सहयोग का आश्वासन सन्गठन को दिया है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)