कांग्रेस पार्टी के द्वारा रामनिवास उरमालिया सहित कुछ कांग्रेस पदअधिकारीयो को निष्कासित करने पर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहां मुझे नहीं है जानकारी ना ही मैंने निष्कासित किया,

0






मैहर--- आज कुछ शोशल मीडिया में खबर चल रही है की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमालिया सहित मैहर के कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता को पार्टी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है,इन पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में काम करने का आरोप है,जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जानकारी लगी तो उन्होंने एक बैठक किए जिसमें सभी लोगों ने आरोप लगाया कि अगर हम लोग  कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध किए होते तो 56 हजार वोट कैसे मिलते व  पूर्व में 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी  रहें श्री कांत चतुर्वेदी को भी 52 हजार वोट मिले ओर इस विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में इतनी कम सीटें कैसे आई क्या सभी ने विरोध किया, रामनिवास उरमालिया सहित सभी कांग्रेस नेता ने कहा की ये सढयत का खेल है जो केवल कुछ कांग्रेस के लोगों ने किया है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब मीडिया ने फोन पर बात किए तो जीतू पटवारी ने कहां की ऐसा कुछ मामला नहीं है ना ही मुझे इस मामले पर जानकारी है,कल मैं मैहर आ रहा हू वो सब कांग्रेस के सिपाही लोग हैं इनके नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लडा जाएगा,आज विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र पटेल,महिला कांग्रेस नेत्री शाशि मिश्रा,आरे के सिंह,यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छोटू शर्मा,देवेन्द अग्रवाल लोग मौजूद रहें, कल सभी कांग्रेस के लोग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का  मैहर आगमन पर करेंगे जोरदार स्वागत,


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)