अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई

0




सतना। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर कचहरी परिसर में युवा अधिवक्ताओं ने मनाया युवा दिवस तथा इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा जीवन के मूलभूत सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का लिया संकल्प। युवा संवाद के दौरान सभी युवा अधिवक्ताओं ने कचहरी प्रसार में अधिवक्ता के रूप में अपने आप को स्थापित करने के लिए तथा समाज को उचित व शीघ्र न्याय दिलाने के लिए लिया संकल्प। सभी युवा अधिवक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्यों को सभी युवा साथियों के साथ साझा किया तथा देशभक्त से प्रेरित गानों कविताओं, शायरी के माध्यम से सभी युवा अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य संचालक सुशील त्रिपाठी व प्राची पांडे ने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश द्विवेदी ,राहुल निगम आदित्य मिश्रा,पंकज गौतम,यशवर्धन द्विवेदी ,प्रमोद शर्मा, अजीत कुरैशी, विनीत त्रिवेदी ,रिया गौतम,  रचना त्रिपाठी ,प्राची पांडे,रिया गौतम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)