नागौद विधानसभा में भाजपा टिकट से व्यापक विरोध के स्वर*

0







भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज घोषित अपनी लिस्ट में सतना जिले की नागौद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह का नाम घोषित हुआ है।नागेंद्र सिंह का नाम घोषित होते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में विरोध के सुर मुखर हो रहे हैं।सूत्रों की मानें तो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र सिंह इस टिकट के सबसे योग्य उम्मीदवार थे।पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह पिछले चुनाव के पूर्व भी त्याग की मूर्ति बनते हुए अपनी दावेदारी से किनारा कर रहे थे उसी नाटकीय तर्ज पर इस बार भी सबसे पहले उन्होंने ढिंढोरा पीटा कि वे चुनाव नहीं लडेंगे।एक तरफ वे लगातार सार्वजनिक मंचों से युवाओं को आगे आने की वकालत करते हैं  और वहीं दूसरी तरफ सत्ता से उनका मोह छूट ही नहीं पा रहा है।अंदरूनी सूत्रों की मानें तो नागेंद्र सिंह अपने परिवार के ही किसी सदस्य को अपनी राजनैतिक विरासत सौंपना चाहते हैं लेकिन पार्टी आलाकमान इस बात से सहमत नहीं है।वास्तविकता यह है कि नागौद क्षेत्र से दुसरे सबसे प्रबल दावेदार गगनेंद्र सिंह को नागेंद्र सिंह कभी पचा ही नहीं पाए और पार्टी के अंदर उन्होंने हमेशा गगनेंद्र सिंह का मुखर होकर विरोध किया।वे इस बात को भली भांति जानते हैं कि गगनेंद्र सिंह की साफ सुथरी निर्विवाद छवि नागौद विधानसभा के आमजन के बीच काफी प्रभावी है।गगनेंद्र सिंह की छवि पर कभी जातिवादी आरोप भी नहीं लगे जो उन्हें और मजबूत बनाती है।बहरहाल नागौद विधानसभा में बड़े विरोध और उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता।

अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)