मैहर में कांग्रेस टिकट मिलते ही बागवत शुरू, विंध्य में जातिगत समीकरण को खत्म करना चाहते हैं कमलनाथ

0





200 गाडियां के साथ शाक्ति प्रर्दशन करके पहुंचे मैहर रामनिवास उरमालिया 

 प्रदेश के दूसरे विधान सभाओं की तरह मैहर में भी कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध का स्वर फ़ूट रहा है – मैहर के कद्दावर नेता और कांग्रेस की रीढ कहे जाने वाले रामनिवास उरमालिया  ने अपनी हीं पार्टी के प्रत्यासी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है – रामनिवास उर्मलिया ने बगावत को शक्ति प्रदर्शन के जरिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक तरह से चेतावानी भी दे दी है – रामनिवास उर्मलिया ने जिले के आखिरी छोर झुकेही से तकरीबन 200 गाड़ियों के साथ अपना जलूस का काफ़िला निकाला और मैहर पहुंच कर अपनी हीं पार्टी पर जम कर भरास निकाला - साथ हीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के काम काज के तरीकों पर भी सवाल उठाया है – उन्होंने पी सी सी और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पार्टी ने सर्वे के आधार पर केंडिडेट तय किया है तो सबसे पहले उनका नाम आना चाहिए था – उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किस आधार पर धर्मेश घई को मैहर से कांग्रेस का उम्मीद्वार बनाया गया है – अगर जातीय समीकरण की बात करें तो उनके बिरादरी के महज दो सौ लोग से कम हीं मतदाता होंगे ऐसे में इस क्षेत्र के ब्राम्हण, पटेल और कुशवाहा वोट बैंक किसके हिस्से में जाएगा यह बार प्रदेश नेतृत्व को क्यों नही समझ में आता ? रामनिवास उरमालिया ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ की गलतियों विंध्य क्षेत्र के ब्राम्हणों को दरकिनार करना हीं कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा हार का कारण है – उन्होंने कमलनाथ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कमलनाथ कभी नही चाहते कि विंध्य से ब्राम्हण और क्षत्रीय राजनिति में आगे आएं इअही वजह है कि उन्होंने स्व0 श्रीनिवास तिवारी के परिवार से किसी को टिकट नही दिया है जब्कि श्रीनिवास तिवारी कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे हैं – कमलनाथ राहुल भैया की ताकत को जानते हैं और यही डर उन्हें राहुल भैया के समर्थकों से लगता है -   उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दतिया की तरह यहां भी टिकट नही बदला गया तो नतीजे पार्टी के पक्ष में नही होंगें – 

बाईट रामनिवास उरमालिया कांग्रेस नेता,मैहर






अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)