_2000 बस एक दिन का मेहमान है 2000 रुपए का नोट, कल तक ही उपयोग में ला सकते हैं_

0




नई दिल्ली :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नोटिफिकेशन के हिसाब से बैंकों में 2000 रुपए का नोट जमा कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है. इसको देखते हुए कई बाजारों में इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि शुक्रवार यानी 29 सितंबर से वो 2000 रुपए का नोट नहीं लेंगे. वहीं कुछ बाजारों में 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोटों को दुकानदारों द्वारा स्वीकार किया जाएगा.


दोपहर 2 बजे तक स्वीकार : चांदनी चौक दरीबा व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी मनीष वर्मा ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि वैसे तो अब 2000 रुपए के नोट बाजार में दिखने बिल्कुल बंद हो गए हैं. फिर भी अगर कोई ग्राहक 2000 रुपए के नोट से जूलरी खरीदने आता है तो दरीबा कला के दुकानदार 30 सितंबर दोपहर 2 बजे तक 2000 रुपए के नोट को स्वीकार करेंगे.


उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि 3 अक्टूबर तक व्यापारियों को बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा करने की छूट प्रदान की जाए. 30 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से आधे दिन ही बैंक खुले रहेंगे. उसके बाद 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर सोमवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा.


30 सितंबर से संपूर्ण बैन:सरकारी आदेश के मुताबिक, 30 सितंबर के बाद बैंकों में भी 2000 रुपए के नोट जमा नहीं होंगे. बाद में ये नोट सिर्फ आरबीआई में जमा होंगे. उसके लिए उपयुक्त कारण बताने होंगे कि अब तक बैंकों में नोट जमा क्यों नहीं कराए. वहीं, आम व्यक्ति के लिए आरबीआई जाना आसान नहीं है. 23 मई, 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की थी.शुरुआती दिनों में रेस्टोरेंट, कपड़े, जूलरी, फुटवियर के बड़े शोरूम्स में 2000 के नोट के बदले 2100 से 2200 रुपये तक का सामान ग्राहकों को देने के ऑफर भी निकले थे. व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया और ग्राहकों से 2000 के नोट लिए. बैंकों ने भी अड़चन पैदा नहीं की. बिल और अकाउंटिबिलिटी है, तो बैंक ने सभी का पैसा जमा किया है.


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)