इंडियन ऑयल ने अभय सीएनजी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट सहित जनता को दी दो नई सौगात ...5 किलो का छोटू सिलेंडर लांच*..

0





सतना /- आज सतना जिले के प्रवास पर शशि चौधरी मुख्य महाप्रबंधक ( सीजीएम )एलपीजी मध्य प्रदेश ने मोदी सरकार की मनसा अनुरूप जन सुलभ कई सौगातें सतना जिले को प्रदान की जिनका लाभ आसपास के जिलों सहित समस्त मध्यप्रदेश को भी मिलेगा सबसे पहले विंध्य के एकमात्र सतना में स्थित अभय एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का फीता काटकर संपूर्ण प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही साथ सुरक्षा मानकों के परीक्षण के लिए मॉकड्रिल भी कराया गया इसके पश्चात श्री चौधरी ने इंडियन ऑयल के अभय सीएनजी बॉटलिंग प्लांट को  एक बड़ी सौगात बताते हुए  कहा कि सतना सहित आसपास के जिलों में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की कमी लग रही थी जिसको हमने सतना को केंद्र बनाते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी की और अभय सीएनजी ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लेते हुए टेंडर पाया और इंडियन आयल के निर्देशन व मार्गदर्शन पर अभय सी एन जी ने मानकों के अनुरूप प्लांट की स्थापना की जिसका आज पूरी तरह से निरीक्षण किया गया इस एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के खुल जाने से आसपास के लगभग 13 जिलों को इसका लाभ मिलेगा और यहां पर सिलेंडर रिफिल होकर शीघ्र एजेंसियों में पहुंचेंगे जिससे गैस की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी सरकार की योजनाओं और जनता को इससे सहूलियत रहेगी इसके साथ-साथ उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें और भी बताया जिसमें प्रमुख रूप से जनता का छोटू सिलेंडर जो 5 किलो का होगा वह भी अब सरलता से पेट्रोल पंप ,एजेंसियों इत्यादि में मिलने लगेगा इसका उपयोग व्यवसायिक और घरेलू दोनों तरह से होगा जिसको फ्री ट्रेड  एलपीजी( एफटीएल) कहा जाएगा इसके लिए किसी प्रकार के कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट है सभी लोग इसको केवल पहचान पत्र दिखाकर अधिकृत डीलर एजेंसी पेट्रोल पंप अन्य सेलिंग प्वाइंट से ले सकते हैं यह सिलेंडर छात्रों व घरेलू मध्यमवर्गीय और छोटे व्यवसायिक लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी है इसे पूरे भारतवर्ष में कहीं भी लिया जा सकता है इसके अलावा उन्होंने एक अन्य सौगात के बारे में बताया कि इंडियन आयल 10 किलो का कंपोजिट सिलेंडर लांच करने जा रहा है जो देखने में पारदर्शी व काफी सुंदर  आकर्षक रहेगा इसमें दुर्घटना का भी कोई जोखिम नहीं है क्योंकि इसमें 3 लेयर विशेष प्रकार की होती है जोकि पॉलीमर फाइबर ग्लास से निर्मित है इसके अलावा यह सिलेंडर विशेष सुरक्षा आवरण में होगा आप इसमें गैस को पारदर्शी देख सकते हैं इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं है यदि किसी प्रकार  आग लग भी जाए तो यह पिघल जाएगा ब्लास्ट नहीं होगा इसकी सुरक्षा निधि 3300/- जमा कर इसको सभी ग्राहक ले सकते हैं पुराने ग्राहक भी इसको ले सकते हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभय सीएनजी बॉटलिंग प्लांट है इसलिए इसके रिफिलिंग और आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आएगी शीघ्र ही दोनों सिलेंडर जनता के पास पहुंचेंगे इस कार्यक्रम के दौरान शशि  चौधरी सीजीएम (एलपीजी इंडियन आयल  भोपाल,) राकेश जौहरी डीजीएम संभागीय एलपीजी हेड, एसएस बाजपेई डीजीएम भोपाल, प्रवीण पटेल सेल्स ऑफिसर सतना गुलाब शुक्ला डायरेक्टर अभय सीएनजी /एलपीजी बॉटलिंग प्लांट एवं राकेश शुक्ला सहित अभय एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के कर्मचारी व इंजीनियर उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)