मानव श्रन्खला बनाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा जिला सतना

0




 

पन्द्रह मार्च से अनिश्चित कालीन अवकाश आन्दोलन के कारण ठप पडे महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा जिला सतना की ओर से आज मानव श्रन्खला बनाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मन्सा स्पष्ट कर दी है कि सन्गठन आर पार की लडाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है ।महिलाओ के हित के लिए बने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का ख्याल न रख कर शासन उनकी जायज मागो पर अभी तक कोई वार्ता का प्रस्ताव मोर्चा के सामने नही लाया गया है ।समूचे विभाग का कार्य बन्द है व यह विभाग स्वयम् मुख्यमंत्री जी के पास होने के बावजूद आन्दोलनकारी परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका की माँगो का समाधान न करना चिन्ता जनक है ।विगत एक वर्ष पूर्व भी यह आन्दोलन हुआ था किन्तु आश्वासन के बाद भी सालभर बाद भी यह शासन की उदासीनता जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है के लिए प्रेरित कर रही है ।प्रान्त व्यापी आन्दोलन के तहत पूरे प्रदेश में 27 मार्च को सभी जिलों के मुख्यालयों मे बडे प्रदर्शन की तैयारी को तेज करने केलिए मानव श्रन्खला बनाकर एकता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।आज के प्रदर्शन मे मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष इन्द्रभूषण तिवारी बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सन्गठन जिला इकाई सतना की अध्यक्ष अन्जू सिंह बघेल सुपरवाइजर एसोसिएशन की जिला इकाई सतना की अध्यक्ष योजना सिंह व आदि शक्ति की अध्यक्ष शाहीन सिद्दीकी के सन्युक्त नेतृत्व में किया गया ।जिले की सभी परियोजना व सभी सेक्टर का नेतृत्व करने वालो मे अरुणेश तिवारी अभय द्विवेदी सन्जय उर्मलिया रविकांत मिश्रा मृदुता चतुर्वेदी विभा सिंह लता सिह रूबी ओझा किशन लाल प्रजापति ललिता शुक्ल सुनीता साहू प्रियन्का मिश्रा सुषमा श्रीवास्तव कलावती तिवारी सन्ध्या गुप्ता पुष्पा सिह रचना मिश्रा निर्मला शुक्ला रेनू सिंह रेखा निगम माला सिंह अर्पणा सिंह माधवी तिवारी प्रियन्का पाण्डेय अन्जली गर्ग गीतांजलि सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर परियोजना अधिकारी मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)