केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महिला आर्थिक शोषण नीति के विरुद्ध भडकी आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका

0






 


 

बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सन्गठन की प्रान्त व्यापी अनिश्चित कालीन अवकाश आन्दोलन को धार देने के लिए बिरसिहपुर परियोजना की पाचो सेक्टर की कार्यकर्ता सहायिका गैवीनाथ मन्दिर में माथा टेक कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि प्रार्थना की व माँग की है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी महिलाओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है व उनके मेहनत की न्यूनतम मजदूरी पढी लिखी कार्यकर्ता सहायिका के लिए देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है ।आधी आबादी के लिए बने महिला एवं बाल विकास विभाग मे ही शिक्षित महिलाओं का आर्थिक शोषण जारी है ।अपने न्यूनतम वेतन के साथ नियमित वेतनमान पेन्सन व ग्रेजुटी के लिए यह अनिश्चित कालीन अवकाश आन्दोलन जारी है व रहेगा यह कहना है जिला इकाई अन्जू सिंह बघेल का जो बिरसिन्हपुर की सभा में अपने सम्बोधन में कही है ।सभा व रैली में सचिव सुषमा श्री वास्तव कलावती तिवारी परियोजना अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निर्मला पाण्डेय सचिव रागनी मिश्रा श्रद्धा शुक्ल प्रीती पयासी मिथलेश पाण्डेय सरोज त्रिपाठी स्वेता पाण्डेय रन्जूगौतम राधा नामदेव जानकी सोनी ममता सोनी नीतू कुशवाहा मधुकुशवाहा सुधा मिश्रा शीला सेन कमलेश गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहायिका मौजूद रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)