मुख्तियारगंज में मोबाइल दुकान संचालक ने कई छोटे बच्चों से लाखों रुपए की ठगी की, आज मामला पुलिस तक पहुंचा मोबाइल संचालक की जमकर की गई पिटाई!*

0



  
पूरा मामला मुख्तियारगंज स्थित स्वामी चौराहे में मोबाइल की दुकान का है जहां संचालक द्वारा छोटे बच्चों को तरह तरह का प्रलोभन दिया जाता था यहां तक कि पैसे लाने पर उसको डबल करके दिया जाता था कई बच्चों ने जब ₹100 दिए तो संचालक ने तत्काल उनको ₹200 लौटाए धीरे-धीरे कई बड़े परिवार के बच्चे उसके इस माया जाल में फंस गए और इस तरह उसने ₹ 9 लाख से अधिक का गोलमाल कर दिया ,मोहल्ले के कई प्रतिष्ठित परिवार से 8- 11 वर्ष की उम्र के बच्चे उसके इस कुचक्र में फंस गए थे और घरों से चोरी करके पैसे देते थे आज एक परिवार में ₹80000 जब एक साथ गायब हुए तब माता-पिता ने कड़ाई से बच्चे से पूछताछ की तब जाकर इस मामले की पोल खुली और उसके रंगे हाथों पकड़ने के लिए ₹3000 रुपये जिसके नंबर नोट किए गए और वीडियो बनाए गए पुलिस को भी बताया गया इसके बाद बच्चा जब संचालक के पास पहुंचा तो उसने पैसे रख लिए और जल्द ही डबल करके देने की बात कही तत्काल वहां मौजूद लोग पहुंच गए और संचालक की जबरदस्त पिटाई की अभी मामला सिटी कोतवाली पुलिस के पास जांच में है पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के अनुसार माने तो पूरे शहर में मोबाइल और चाय की दुकानों की आड़ में युवा पीढ़ी को चोरी और नशे की लत लगाई जा रही है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)