: सतना के निखिल सोनी करेंगे अमेरिकी स्टार्ट-अप फाउंडर को मेंटर

0


 

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती नीता राम शिरोमणि सोनी के पुत्र निखिल सोनी इंफिनिटीवर्स के संस्थापक और वेदांतु के उद्यमी अब सतना से ही अमेरिका के फाउंडर को कंपनी चलाने के लिए मेंटरशिप देगे।

निखिल अमेरिकन फाउंडर को मेंटर करने वाले और सम्मानित न्यूचिप टीम के साथ काम करने वाले सतना के पहले युवा हैं। वह समानांतर में कई परियोजनाओं और उपक्रमों पर काम करने के लिए भी जाने जाते हैं, जो उनकी उद्यमशीलता की भावना का एक सच्चा उदाहरण है।

निखिल ने सतना में रहते हुए ऑनलाइन डिप्लोमा हासिल किया है एवं वह एयरोस्पेस रिसर्चर भी है। निखिल 24 वर्ष की उम्र के सतना के पहले स्पेस रिसर्चर है उनकी रियूजेबल रॉकेट रिसर्च इसरो के लिए काम में ली जाएगी।

निखिल सतना में रहकर अब तक 60 से अधिक कंपनी जैसे एप्पल गूगल, माइक्रोसॉफ्ट,मेटा आदि में काम कर चुके है। 

यह निखिल सोनी और अमेरिकी स्टार्ट-अप दोनों के लिए एक अच्छा अवसर है जब वे एक-दूसरे के अनुभव और ज्ञान से सीखने और आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)