*स्वर्णकार समाज की आमसभा बैठक संपन्न, समाज के विकास के लिए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*

0



19 फरवरी को मैहर में संपन्न होगा स्वर्णकार समाज का चुनाव


स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की एक अति आवश्यक बैठक आमसभा के रूप में 8.जनवरी दिन रविवार को मैहर होटल इन रीवा रोड में रखी गई जिसमें मुख्य रूप से सीधी में होने जा रहे विराट आदर्श विवाह सम्मेलन व स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्यप्रदेश छःग: के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई  

 आमसभा बैठक में स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी (रहिकवारा नागौद ) पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोनी (कटनी) एवं सभापति के रूप में पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राम प्रसाद सोनी ( मैहर) संरक्षक मथुरा प्रसाद सोनी (कटनी) वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजियावन सोनी लली (अमानगंज ) नंदलाल सोनी (विलासपुर)
भाजपा महिला मोर्चा की पुर्व जिला अध्यक्ष एवं समिति की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष नीता सोनी, (सतना ) डा.प्रेम नारायण सोनी (बिरसिंहपुर), नगर परिषद मैहर के अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सोनी, सर्राफा मंडल अध्यक्ष रीवा सुधीर सोनी, आनंद सोनी लल्लूभैया रीवा, केदार प्रसाद सोनी (मैहर),विनोद सोनी (पेंड्रा), सीधी सम्मेलन अध्यक्ष हल्के सोनी, स्वर्णकार समाज मैहर के अध्यक्ष लल्लन सोनी, शंकर प्रसाद सोनी (रामपुर नैकिन) मंच में उपस्थित रहे! 

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ देव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई! भारत माता की जय, मैहर वाली माता की जय ,महाराजा अजमीढ़ देव की जय उद्घोष पश्चात मंच में विराजमान एवं मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए समाज के सभी प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी अतिथियों ने समाज की दिशा एवं दशा परिचर्चा में भाग लेकर अपने अपने सुझाव व्यक्त किए! 
स्वाजाती स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के चुनाव एवं सम्मेलन की सफलता पर चर्चा सौंदर्यपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई! बैठक में समिति के चुनाव अधिकारी, चुनाव की तारीख, चुनाव स्थल, पर आए हुए समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सम्मानित व्यक्तियों ने चर्चा उपरांत स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश छःग:के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व 19 कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी रहिकवारा द्वारा की गई जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. प्रेम सोनी (बिरसिंहपुर पाली) को बनाया गया इनके सहयोग के लिये 12 सदस्यों की टीम की भी घोषणा कर दी गई है एवं सहयोग के रूप में 12 लोगों की विशेष टीम गठित की गई! जो चुनाव अधिकारी का चुनाव सम्पन्न होने तक सहयोग प्रदान करेंगे एवं 19 फरवरी 2023 को मैहर में चुनाव होना तय किया गया! मंच का संचालन वरिष्ठ आकाशवाणी उद्घोषक अरविंद सोनी भोपाल द्वारा किया गया! बैठक में समिति के कार्यकारिणी सदस्य मनोज सोनी पत्रकार रीवा, सुनील सोनी ढेकहा रीवा, कमलेश सोनी रघुनाथगंज रीवा, महेंद्र सोनी जैतहरी, वीरेंद्र सोनी कैमोर, रमेश सोनी सितपुरा , जय प्रकाश सोनी रामपुर बघेलान, राजेंद्र सोनी सीधी, संदीप सोनी बिरसिंहपुर, राम सुजान सोनी शहडोल, मीरा सोनी शहडोल, सारिका सोनी विलासपुर,दीपक सोनी मैहर, सुनील सोनी मैहर, आदि सहित म.प्र/छ.ग समिति के संरक्षक,आजीवन सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित रहे!



 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)