24 सूत्रीय लम्बित मांगों के साथ अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा ने किया जोर दार विरोध प्रदर्शन

0




सतना ।प्रान्तीय स्तर से अधिकारी कर्मचारी का तय 24 सूत्रीय माँग पत्र मुख्य मन्त्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर सतना की प्रतिनिधि एडिसनल कलेक्टर सन्स्कृति जैन को सौपते हुए जोर दार तरीके से शासन का विरोध प्रदर्शन किया गया है ।बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की सैकड़ों महिला नेत्रियों का नेतृत्व अध्यक्ष अन्जू सिंह बघेल ने किया ।जिसमे सचिव सुषमा श्रीवास्तव सहसचिव अनीता तिवारी व ममता गुप्ता सहित सभी परियोजना से बहने मौजूद रही ।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पालन मे आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सडक से न्यायालय तक अपनी 23 सूत्रीय मांगो के जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए लड रही है जिसके चलते माननीय हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका स्वीकार हो गयीं हैं जिसमे शासन को निर्णय करने के निर्देश दिए गए हैं ।शासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया है जिसके चलते हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी मानने का भी प्रकरण दर्ज हो गया है ।नियमित कर्मचारी मानते हुए वेतनमान पेंशन व ग्रेजुटी भुगतान करने , वर्ष 2018 से बढे हुए 1500 रूपये का भुगतान एरियर्स सहित करने , हडताल अवधि के 10000 रूपये व कोराना काल का 10000रूपये इनसेटिव देने सहित 23 सूत्रीय मांगो पर पहल हो रही जिसके सार्थक परिणाम मिलने के पूर्ण आसार हैं । अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा के 24 सूत्रीय माँग पत्र मे पुरानी पेंशन बहाली ,लम्बित डी ए का भुगतान , पेनसनर के लम्बित डी आर का भुगतान ,सन्विदा कर्मचारियों का नियमितीकरण , शिक्षक पदनाम और पदोन्नति देने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसन्गति दूर करने, सहित अन्य मागो के लिए सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नेता एकजुट हो कर कलेक्टर कार्यालय के सामने जोर दार विरोध प्रदर्शन किया ।शासन ने अगर समय रहते अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा की मागे नही मानी तो आन्दोलन को तेज करने की चेतावनी दी है ।आज के प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा अध्यक्ष बालमीक शुक्ल , सन्योजक आर डी द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह ,महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्जू सिंह बघेल ,महिला मोर्चा लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी सन्घ के की अध्यक्ष प्रीती सिंह ने किया ।म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सन्घ के जिला इकाई अध्यक्ष विकल्प गौतम, राज्य सरकारी कर्मचारी सन्घ के अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार सन्घ के अध्यक्ष बी के मिश्रा ,शिक्षक कांग्रेश जिला सतना के अध्यक्ष सुनील मिश्रा , सपाक्स के जिला इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी , शासकीय अध्यापक संगठन के अध्यक्ष अतुल सिंह परिहार सहित अन्य सन्गठनो के अध्यक्ष मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)