मोबाइल से आगनबाडी मे हाजिरी का होगा जोर दार विरोध ,सौपा माँग पत्र

0



 

----------------------------------------

सतना ,म प्र बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संगठन जिला इकाई सतना की ओर से प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग व आयुक्त संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग को कलेक्टर सतना के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें शासन स्तर पर लम्बित 23 सूत्रीय मांगो के जल्द निराकरण करने की माँग की गयी है साथ ही मोबाइल फोन से उपस्थित दर्ज करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के मौखिक आदेश से बने भ्रम के निराकरण के लिए इसे स्वैच्छिक रखने के आदेश जारी करने की मांग की गयी है क्योंकि ग्रामीण अन्चल मे मोबाइल सिग्नल बराबर नही मिलते हैं जिससे काम करते हुए भी मानदेय की राशि काटने का दुष्प्रचार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।यदि मोबाइल फोन से उपस्थित के कारण मानदेय की राशि कटेगी तो इसके विरोध में बडा आन्दोलन होगा ।भर्ती नियम 2007 मे मानदेय कटौती का कोई प्रावधान नहीं है ।23सूत्रीय लम्बित मांगों मे शासन का आदेश समझ से परे है क्योंकि समय सीमा में बाधने व समुचित भर्ती प्रक्रिया व पदोन्नति के प्रावधानों के वावजूद शासन इन्हे शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने को तैयार नहीं है ।म प्र बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका सघ की ओर से हाई कोर्ट मे याचिका दायर की है जिसमे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पालन मे इन्हे शासकीय कर्मचारी की तरह ग्रेजुटी भुगतान के साथ नियमित वेतनमान, अवकाश ,चिकित्सा अवकाश , काटे गये मानदेय की राशि का भुगतान, वर्ष 2018 से बढी मानदेय की राशि के 1500 रूपये का एरियर्स सहित भुगतान , करोना काल के 10000 रूपये इनसेटिव के भुगतान सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करने की माँग रखी गई है ।

माँग पत्र सौपने वालो मे सभी 14 परियोजना की प्रमुख पदाधिकारियों मे ।अध्यक्ष अन्जू सिंह बघेल सचिव सुषमा श्री वास्तव सहसचिव अनीता तिवारी, संरक्षक एस डी निगम ,निर्मला शुक्ला ,सुचिता तिवारी , अर्चना शुक्ला , पूनम शुक्ला , अन्जू निगम , सगीता सिह , रजनी सिंह , प्रीति द्विवेदी , सुधा सिंह , शिवकान्ती , प्रियन्का सिंह , मीरा सिंह , मिथलेश सिंह , आदि सोहावल ,कोटर ,रामपुर बघेलान , बिरसिन्हपुर ,मझगवा ,उचेहरा , मैहर , अमरपाटन , रामनगर , नागौद , चित्रकूट सहित सभी परियोजना से बहने मौजूद रही है ।अधिकारी कर्मचारी सन्युक्त मोर्चा जिला सतना की ओर से सन्योजक आर डी द्विवेदी प्रान्तीय महामंत्री म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सन्घ व विकल्प गौतम अध्यक्ष सतना अपने समर्थन के साथ मौजूद रहे हैं ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)