मझगवां विकासखंड के आदिवासी बहुल गांव पटनी से होगा बाल वस्त्र दान वितरण का कार्य

0


    सतना  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में पिछले 25 सितंबर से जिले में प्रारंभ नवाचार के बाल वस्त्र दान अभियान में अब संग्रहित बाल वस्त्र दान के वितरण का कार्य दूसरे चरण के रूप में मझगवा विकासखंड में आदिवासी बाहुल्य गांव पटनी से शुरू किया जायेगा।

    जिले के मझगवां, उचेहरा के परसमनिया क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में जरूरतमंद और निर्धन परिवार के 18 साल तक के बच्चों को सर्दियों में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े उपलब्ध कराने श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा की पहल पर बाल कल्याण समिति और महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से बाल वस्त्र दान अभियान शुरू किया गया था। अभियान में जिले की सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थान एवं शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिला। लगभग एक महीने चले बाल वस्त्र दान अभियान में लगभग 20 हजार बाल वस्त्रों का संग्रह हुआ है। जिन्हें बाल कल्याण समिति द्वारा अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए सार्टिंग की गई है। अब इन वस्त्रों को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के आधार पर वितरण की कार्ययोजना तैयार की गई है। बाल वस्त्र दान अभियान के दूसरे चरण में बाल वस्त्र वितरण का कार्य 3 नवंबर से ग्राम पटनी में पहुंचकर शुभारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही इसी दिन कानपुर और देवलहा के जरूरतमंद बच्चों को बाल वस्त्र का वितरण किया जाएगा।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)