मझगवां सहायक यंत्री टीयन पांडे लोकल होने के नाते अपने बेटे को लड़ा रहे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

0

 




 प्रशासननहीं दे रहा ध्यान

जिला पंचायत सदस्य  के प्रत्याशी व अपने बेटे विवेक पांडे को जिताने में सहायक यंत्री सरपंच सचिव पर बना रहे दबाव,मामला सतना जिले के मझगवां जनपद पंचायत में विगत 10 वर्षों से पदस्थ सहायक यंत्री टीयन पांडे अपने बेटे को जिला पंचायत सदस्य बनाने के लिए वार्ड क्रमांक 23 से चुनाव लड़ा रहे हैं जिनके अंतर्गत निम्न ग्राम आते हैं जैसे पाथरकछार , नरदहा, बरौंधा,  रानीपुर, खोही, भियामऊ, कंदर, नकैला, सिंहपुर, साडा ,पड़री, आदि पंचायतें आती है जिसमें सहायक यंत्री टीयन पांडे सरपंच सचिव इंजीनियर जनता व अपने रिश्तेदारों पर दबाव बनाकर अपने बेटे को एकतरफा चुनाव जिताने की फिराक में है जनता इतनी मूर्ख नहीं है जनता यह सब जानती है कि जब से मझगवां जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री टीयन पांडे आए हैं तबसे पंचायतों की धज्जियां उड़ गई हैं मझगवां,जनपद,की,पंचायतों में सहायक यंत्री के रिश्तेदार सबसे ज्यादाठेकेदारी करते हुए नजर आए हैं अब एक बार पुनः सहायक यंत्री अपने लड़के को जिला पंचायत सदस्य बनाना चाहते हैं  सहायक यंत्री टीयन पांडे शाहपुर पंचायत के ताली गांव के निवासी है शाहपुर पंचायत से मझगवां जनपद की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है सहायक यंत्रीलोकल है जिसका भरपूर फायदा उठाकर किसी भी सूरत में मझगवां जनपद नहीं छोड़ना चाहते हैं इतना ही नहीं जनपद की अधिकांश पंचायतों में इनकीरिश्तेदारी है जब से यह पदस्थ हुए हैं तब से पंचायत का विकास कब इनका व इनके रिश्तेदारों का,विकास  ज्यादा हुआ है अगर शासन प्रशासन जल्द से इनका स्थानांतरण दूसरी जगह नहीं करता है तो आने वाले चुनाव में अपने बेटे को जिताने के लिए सरपंच सचिव इंजीनियर व अपने रिश्तेदारों पर दबाव बनाकर अपने बेटे को वोट दिलवाएंगे शासन प्रशासन का कई बार अखबार के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान अभी तक मझगवां में पदस्थ सहायक यंत्री टीयन पांडे पर नहीं गया अगर चुनाव के पहले इनका स्थानांतरण दूसरी जगह नहीं होता है तो जनता के ऊपर सहायक यंत्री का बहुत बड़ा दबाव रहेगा इसलिए जनता भयभीत है और जनता यह सब जानती है कि हमें किसे वोट देना चाहिए शासन प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाकर सहायक यंत्री का स्थानांतरण दूसरी जगह करें जिससे जनता भयभीत ना हो अपना मतदान अपने मन के अनुसार कर सके

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)