उमंग के साथ मनाया रंगों का पर्व होली*

0




*सतना।* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह के निर्देशन में ओएसटी केंद्र एवं जाग्रति युवा मंच समिति द्वारा उच्च जोखिम समुदाय के साथ होली का त्योहार बड़े ही उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। परियोजना प्रबंधक ज्योति पाण्डेय ने बताया कि होली के त्योहार के सबसे रोमांचक और प्रत्याशित पहलुओं में से एक रंगों की एक श्रृंखला के साथ खेलना है। उत्सव की एक विशेषता है जो आनंद, सद्भाव और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इस रंगीन परंपरा में खुद को पूरी तरह से डुबोने के लिए हम एक भावना लेकर होली का पावन उत्सव मना रहे हैं। ओएसटी परामर्शदाता अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि यह होली का  त्योहार समय के साथ छुट्टियाँ खुशी, एकता और एकजुटता का सार्वभौमिक उत्सव बन गईं। यह अब एक विश्व प्रसिद्ध त्योहार है। यह भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। होली का त्योहार रंग, संगीत, स्वादिष्ट मिठाइयों, चंचल वातावरण से भरा होता है। इस त्यौहार में एक भावना रहती है। कार्यक्रम में ओएसटी स्टाफ मेडम कशिश, मेडम प्रियंका एवं जाग्रति युवा मंच के कर्मचारी  मिहिर नामदेव, शिफा नामदेव, कोदू लालसेन, आमेन्द्र, शाहीन, अमीता,पूजा, नेहा, कृष्ण, रवि, ओम, शशांक, चंदा व ज्योति भारती  धर्मेंद्र मुकेश प्रभात जी सहित उच्च जोखिम समुदाय के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)