शिवराजपुर में चल रहे रुद्र महायज्ञ में सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हुए

0



पूरे देश भर में ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज सतना जिले के शिवराजपुर ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने रुद्र महायज्ञ के कार्यक्रम में शामिल होकर भक्तगणों को अपना आशीर्वचन दिया, इस दौरान बागेश्वर धाम में पांचवें महाकुंभ आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि की 8 मार्च को 155 बारात बागेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां 155 बेटियों की शादियां कराई जाएगी।

मध्य प्रदेश के सतना जिले नागौद के शिवराजपुर ग्राम में आयोजित 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ आयोजन में सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज महायज्ञ में शामिल हुए और इसी यज्ञ में पहुंचे भक्ति गणों को आशीर्वचन देते हुए, सभी से बागेश्वर धाम पहुंचने की अपील की है, इस दौरान बागेश्वर धाम से मिलने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ा, वही मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज हम शिवराजपुर ग्राम पहुंचे हैं, जहां हमारे प्रिय श्री रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा महायज्ञ का आयोजन शिवरात्रि के पावन पर पर कराया जा रहा है, बागेश्वर धाम में पांचवा बुंदेलखंड महाकुंभ 1 मार्च को हो रहा है, जिसका आगाज 27 फरवरी से हो चुका है, इस आयोजन में भारत के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं, इसके साथ ही इस महाकुंभ में सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, रामभद्राचार्य महाराज सहित साधु संत शामिल हो रहे हैं, 8 मार्च को 155 बरतें बागेश्वर धाम पहुंचेंगी, जहां बिना माता-पिता के 155 बेटियां परी ने सूत्र में बंधेगी, सतना जिला पन्ना जिला यह क्षेत्र बहुत अद्भुत है, धार्मिक है सनातन की ध्वजा यहां पर घर-घर फैरानी चाहिए।


Byte --

पंडित धीरेंद्र शास्त्री - बागेश्वर धाम महाराज।



अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)