समाज को नेतृत्व करने दे- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण ने दिया संदेश*

0





*विश्व एड्स दिवस पर जिले मे रैली, क्विज, कार्यशाला, कैंडल मार्च कर की गई जागरुकता*


 सतना  विश्व एड्स दिवस मे जिला एड्स इकाई द्वारा मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा एल के तिवारी के निर्देशनुसार  जिला अस्पताल सतना से रैली एवम जागरूकता रथ निकाल कर मनाया गया। सुबह 10 बजे जिला अस्पताल परिसर से जिला एड्स इकाई,आई सी टी सी,ओ एस टी, ए आर टी, जी एन एम, लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना, स्वेतना, हनुमाननगर महिला समिति, जनसंदेश महिला समिति, विहान, सुभिक्षा, लेप्रा कार्यक्रम, डिग्री कॉलेज के एनएसएस के विद्यार्थी एवम सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सिविल सर्जन डॉ के एल सूर्यबंसी ने जिला अस्पताल मे हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। रैली अस्पताल चौक पन्नीलाल चौक जय स्तंभ चौक कोतवाली तिराहा कलेक्ट्रेट धवारी चौक होते हुए गगनभेदी 'नारों युवा हो होशियार' 'एड्स को मिटाना है' एड्स का विरोध बस एक निरोध के साथ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज मे पहुँची।  इस मौके में डीटीओ एवम नोडल अधिकारी एड्स डा पूजा गुप्ता, जिला एड्स इकाई के पूर्व सचिव एवम आर टी ओ लाइसेंस बोर्ड के पूर्व सदस्य विनोद द्विवेदी, डा अमर सिंह  डा एम एस तोमर, आईसीटीसी काउंसलर नीरज सिंह तिवारी, एसटीडी काउंसलर अपर्णा त्रिपाठी, समाज सेवी विजय विश्वकर्मा, जिला अस्पताल के चिकित्सकीय एवम पैरा मेडिकल स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रैली जिला अस्पताल परिसर से निकलकर पन्नीलाल चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, जिला कलेक्ट्रेट होते हुए सीएमएचओ ऑफिस धवारी तक गगनभेदी नारों "एड्स का ज्ञान बचाये जान" "रक्त दान जीवन दान " के साथ निकाली गई। जीएनएम कॉलेज में 11 से 12:30 तक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीटीओ पूजा गुप्ता आर टी ओ लाइसेंस बोर्ड के पूर्व सदस्य विनोद द्विवेदी, प्राचार्य उमा वर्मा, डिग्री कालेज एन एस जिला संयोजक क्रांती मिश्रा, नीरज सिंह तिवारी ने प्रतिभागियों के साथ बात की। क्विज प्रतियोगिता में एचआईवी एड्स, टी बी से संबंधित प्रश्नों का जवाब, जानकारी, नाको की इस वर्ष की थीम "समाज को नेतृत्व् करने दे " का संदेश विनोद द्विवेदी ने दिया। दोपहर 1 बजे से जिला अस्पताल मे एच आई व्ही एड्स पर समझ बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे सिविल सर्जन, डा शरद दुबे आर एम ओ, डा देवेंद सिंह सहित चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। डा एस पी तिवारी द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया। शाम 6 बजे रेड रिवन एवम कैंडल मार्च निकालकर कर एड्स से जान गवा बैठे लोगो को श्रद्धांजलि देकर, समाज को इस लाइलाज बीमारी से बचाव व जागरुकता की गई। कार्यक्रम मे जीएनएम, जिले मे संचालित सभी आईसीटीसी, ए आर टी स्टाफ एवम सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल रहे। चंद्रिका त्रिपाठी, आर बी चर्मकार, पूजा सिंह, राजकुमार दुबे, शांती कुशवाहा, पूजा सोधिया, धीरेंद वर्मा, आशीष पांडे, अशोक त्रिपाठी, सरिता सिंह, ज्योति पांडे,शाहीन बेगम, संगीता वर्मा, जितेंद्र कोरी, शिफा नामदेव, विनोद साकेत, प्रशंसा सिंह, अंकुर तिवारी, दिनेश साहू, प्रतीक जैन, स्वाती तिवारी, धीरेंद्र वर्मा, नेहा तिवारी, आवेंद गुप्ता, पूजा यादव, पंकज सोधिया, चंदा चौधरी उपस्थित रहे।


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)