जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई जाग्रति युवा मंच समिति सतना

0







 मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम थीम- LET COMMUNITIS LEAD के अंतर्गत HIV -AIDS के बारे में  जागरूकता एवं समुदाय को नेतृत्व करने दे के तहत, जिला एड्स नियंत्रण समिति  जाग्रति युवा मंच समिति लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के स्टाफ द्वारा आज " शासकीय  कॉलेज सतना " मे HIV-AIDS पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!

 उक्त कार्यक्रम मे शहीद पदम धर सिंह शा.स्वाशासी स्नाकोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला सतना प्राचार्य  " डॉ शिवेश सिंह , प्रोफेसर गण, कॉलेज का स्टाफ, NSS इकाई के छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के विद्यार्थी गण उपस्थिति रहे!उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही रंगोली, पोस्ट,भाषण, नाटक,निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्र छात्रो को  प्रशस्ति-पत्र एवं  गिफ्ट प्रदान किये गए!

 उपरांत " शहीद पदम्धर सिंह शा.स्वाशासी  स्नाकोत्तर महाविद्यालय सतना " के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया!

आज के कार्यक्रम में उपस्थित उच्च जोखिम समुदाय ने सभी को आई सी मटेरियल दिया एचआईवी एड्स के प्रति सभी छात्रों को जागरूक किया।

आज के कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि डॉ शिवेश सिंह,मंच संचालन समाजसेवी विनोद दिवेदी जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ज्ञानेश मिश्रा डीसी एम,डॉ प्रदीप गौतम  नोडल हेपेटाइटिस,नोडल श्री आशुतोष पयासी जी, ओ एस टी परामर्शदाता अभिषेक सिंह आईसीटीसी काउंसलर श्री नीरज सिंह तिवारी,डी एस आर सी काउंसलर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, एल टी आशीष पाण्डेय परियोजना प्रबंधक, श्रीमती ज्योति पाण्डेय, शिफा  नामदेव,नेहा तिवारी शाहीन बेगम, पूजा यादव अमेंद्र गुप्ता, शशांक गर्ग,कोदू लाल सेन,कृष्णा सोनी साथ ही उच्च जोखिम समुदाय की उपस्थिति रही।


अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)