मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का लोकार्पण

0






    सतना 05 अक्टूबर 2023/सतना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सतना नगर के प्रसिद्ध व्यंकटेश मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के तहत 8 करोड़ 25 लाख रुपये लागत से व्यंकटेश लोक का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  ने गुरुवार को सतना जिले के प्रवास के दौरान भगवान व्यंकटेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और व्यंकटेश लोक की भगवान व्यंकटेश के दशावतार की मूर्तियों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत 54 करोड़ 9 लाख रुपये लागत के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें 28 करोड़ 6 लाख रुपये लागत की नवनिर्मित नेक्टर झील, 10 करोड़ 26 लाख रुपये लागत के संतोषी माता तालाब निर्माण, 12 करोड़ 63 लाख रुपये लागत के यूजी ट्रेन्च के कार्य एवं 2 करोड़ 6 लाख रुपये लागत से नगर निगम शहरी सेवा बस्ती के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 

       इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सांसद गणेश सिंह , महापौर श्री योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम श्री राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम श्री एसके गुप्ता सहित नगर निगम सतना के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।




अपनी खबरें हमें निम्न नंबर या मेल पर भेजें...

Call/ Whatsapp at: 9407307119, 7509624564

Email at: mukeshmishrasatna@gmail.com

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)