राशन दुकानों की व्यवस्थायें जांचने अधिकारियों ने किया दुकानों का निरीक्षण

0


 

--------

     सतना  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने राशन दुकानों की साप्ताहिक रुप से लक्ष्यानुसार जांच करने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ तथा क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त किये गये जांचकर्ता अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की राशन दुकानों की जांच कर जांच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।

     कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार उचित मूल्य की राशन दुकानों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जांचकर्ता दल के अधिकारियों ने क्षेत्र की राशन दुकानो का निरीक्षण किया। कलेक्टर के मार्गदर्शन में गुरुवार को चलाये गये निरीक्षण अभियान के दौरान दुकानों की जांच कर व्यवस्थाओं में कमी और अनियमितता पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही बंद पाई गईं राशन दुकानों के संचालकों को नोटिस जारी की गई। निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान के स्टॉक रजिस्टर अनुसार दुकान में मौजूद राशन का निरीक्षण करते हुए मिलान किया गया। उपभोक्ताओं से प्रतिमाह मिलने वाले राशन की जानकारी ली गई। दुकान पर खाद्यान्न की गुणवत्ता की भी जांच की गई। साथ ही राशन दुकानों का स्टॉक और वितरण रजिस्टर एवं तौल कांटे भी चेक किये गये।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)